ब्लॉग कैसे शुरू करें
![]() |
how to start a blog |
यहाँ मैं आपको ब्लॉग शुरू करने के लिये जो बेसिक कदम उठाने पड़ेंगे, उनसे रूबरू कराऊंगा और उन प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करूँगा जो किसी भी नए ब्लॉगर के मन में उठते हैं. जैसे मेरे मन में ये सवाल उठा था और किसी भी नए ब्लॉगर के मन में पहला यही सवाल उठता है कि ब्लॉग कैसे करें ?
ब्लॉग कैसे शुरू करें – 5 आसान स्टेप्स में सीखें
आप बहुत से विषयों पर लिखना चाहते हैं लेकिन जो पहली समस्या आती है वो ये की ब्लॉग शुरू कैसे करें. किसी भी प्रकार का ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ सरल कदम उठाने होंगे :
- ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनना
- डोमेन (वेबसाइट) का नाम रजिस्टर करना और होस्टिंग सर्विस लेना
- ब्लॉग की सेटिंग करना
- ब्लॉग की डिजाईन करना
ऐसा आर्टिकल लिखना जो दूसरों के लिए उपयोगी हो
अब मैं हर कदम को विस्तार से समझाऊंगा और आगे हम ये भी जानेंगे कि ब्लॉग का विषय कैसे चुने, ब्लॉग के पाठक कैसे बढाये और अपने ब्लॉग से कमाई कैसे करें आदि.
पहला कदम – ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनना
ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको एक प्लेटफार्म चाहिए जो आपके लेख को इन्टरनेट पे डालने के लिए सहायता करता है.
आपको बहुत से ब्लॉगिंग प्लेटफार्म मिलेंगे लेकिन बिना किसी कन्फ्यूज़न के मैं यही कहूँगा की आप वर्डप्रेस (wordpress) का प्रयोग करें क्योंकि वर्डप्रेस विश्व का सबसे प्रचलित प्लेटफार्म है और सबसे बड़ी बात –
- ये फ्री है
- प्रयोग करना आसान है
- बहुत सालों से है और एक सुरक्षित प्लेटफार्म है
बहुत से डिज़ाइनर, डेवलपर इससे जुड़े हैं जो वेबसाइट को कस्टमाईज यानि आपके मन का बनाने में सहयोग करते हैं
यहाँ ये बताना ज़रूरी है की वर्डप्रेस दो तरह के आप्शन देता है –
1. WordPress.com – इस पर आप फ्री वेबसाइट बना सकते हैं. लेकिन इसमें आपकी वेबसाइट के नाम के साथ. wordpress भी लगा रहता है क्योंकि आपकी वेबसाइट उनके डोमेन पे होस्ट हो रही है.
2. WordPress.org – इस पर सब कुछ आपके हाथ में है और सारे टूल्स प्रयोग करते हुए आप अपनी वेबसाइट डिजाईन कर सकते हैं लेकिन आपको अपना डोमेन नाम और वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदनी होगी.
मेरी सलाह यही है की आप Wordpress.org के साथ जायें क्योंकि इससे आपको अपनी वेबसाइट पे ज्यादा कण्ट्रोल मिलेगा और वेबसाइट से कमाई के ज्यादा अवसर मिलेंगे.
दूसरा कदम – डोमेन (वेबसाइट) का नाम रजिस्टर करना और होस्टिंग सर्विस लेना
अगला कदम है अपने ब्लॉग के लिए नाम रजिस्टर करना जैसे मेरे ब्लॉग का नाम है www.thehindiblogger.com हर ब्लॉग का अपना एक डोमेन होता है. हम डोमेन नाम कैसे चुने इस पर विस्तार से अलग पोस्ट में जानेंगे यहाँ मैं संक्षेप में बताऊंगा की डोमेन नाम चुनते वक़्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- आसानी से पढ़ा जा सके, बोला जा सके और याद रहे
- अलग होना चाहिए और आपकी वेबसाइट के बारे में बताये
- अच्छे कीवर्ड के साथ डोमेन चुनना गूगल में अच्छी रैंकिंग दे सकता है
डोमेन नाम चुनना बहुत महंगा तो नहीं होता लेकिन इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे. डोमेन नाम के लिए मुझे Godaddy पसंद है क्योंकि इसका कंसोल आसान है और डोमेन नाम को मैनेज करना बहुत आसान रहता है. Namecheap.com भी एक अच्छी सर्विस देता है जहाँ तक नाम रजिस्टर करने की बात है एक और बात है की ये सस्ता भी है. दूसरा तरीका है कि आप जिससे होस्टिंग ले रहे हैं उसी से डोमेन नाम ले लें जो आम तौर पर होस्टिंग के साथ फ्री होता है.
होस्टिंग के लिए मेरा सुझाव है कि आप Bluehost देखिये जिसकी स्टैण्डर्ड होस्टिंग 289 रुपये महीने की है. मेरा सुझाव है की लेने से पहले आप Bluehost.in और Bluehost.com दोनों की तुलना कर लीजिये की आपके लिए क्या उपयुक्त होगा और उसके बाद निर्णय लीजिये.
ब्लॉग की शुरुआत करने के लिए एक और सस्ती और अच्छी होस्टिंग सर्विस Hostgator से भी ले सकते है. ये सर्विस मात्र 142 रुपये /महीने में शुरू होती है (प्रमोशनल कूपन के साथ) और आप पाते हैं एक विश्वस्तरीय सर्विस.
एक और होस्टिंग सर्विस जो काफी अच्छी है वो है Inmotion Hosting. यहाँ पर आपको होस्टिंग के साथ डोमेन नाम फ्री मिलता है और एक क्लिक में वर्डप्रेस आपकी वेबसाइट पे इनस्टॉल हो जाता है.
तीसरा कदम – ब्लॉग की सेटिंग करना
ब्लॉग की सेटिंग करना आजकल बहुत आसान हो गया है और आप सिर्फ माउस के एक क्लिक से वेबसाइट की सेटिंग कर सकते हैं. इस पर मैं विस्तार से अलग से पोस्ट करूँगा जिसमें एक एक स्टेप को सिलसिलेवार बताऊंगा की वेबसाइट सेटअप करना कितना आसान होता है.
चौथा कदम – ब्लॉग की डिजाईन करना
आजकल बहुत से अलग अलग थीम्स आपकी वेबसाइट के लिए उपलब्ध हैं जो आपकी वेबसाइट को आकर्षक बना देते हैं. शुरुआत में आप फ्री थीम्स से शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आप थोडा पैसा खर्च कर सकते हैं तो मैं यही कहूँगा की आप कोई प्रीमियम थीम चुने जो आपको वेबसाइट बनाने में ज्यादा सुविधा देगी और ज्यादा सुरक्षित भी रहेगी.
पांचवा कदम – ऐसा लेख लिखना जो दूसरों के लिए उपयोगी हो
किसी भी ब्लॉग के लिए ये बहुत ज़रूरी है की वो अपने पाठकों को उपयोगी जानकारी दे. केवल लिखने के लिए कुछ भी लिख देने से न तो आपके पाठक खुश होंगे और न ही गूगल महाराज जो हमेशा आपके ब्लॉग पर नज़र रखते हैं. आपका अच्छा लेख ही आपको गूगल में अच्छी रैंकिंग दिला सकता है.
आशा करता हूँ की आपको ये लेख उपयोगी लगेगा और आप भी ब्लॉगिंग का सफ़र शुरू करने के लिए बेताब हैं. आपके सुझाव और टिप्पड़ी मुझे ज़रूर दें जिससे मैं और अच्छे से आपकी सहायता कर सकूँ.
ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें – 10 ज़रूरी बातें
![]() |
How to Write blog article 10 tips |
आखिर ऐसा क्या है जो किसी भी ब्लॉग पोस्ट को औसत दर्जे से उच्च दर्जे का बनाता है ? किसी भी ब्लॉगर के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही रहती है कि उसके ब्लॉग पोस्ट में वो सब गुण कैसे आयें. आज हम इसी पर चर्चा करेंगे.
ब्लॉग पोस्ट
जैसे ही हमको किसी पोस्ट का आईडिया आता है, हम अपने लैपटॉप के सामने बैठ जातें हैं और जल्दी से जल्दी उसको लिखकर वेबसाइट पर डाल देते हैं. अब हम इंतज़ार करते हैं कि लोग उसे पढेंगे और जल्द ही हमारा पोस्ट पोपुलर हो जायेगा.
लेकिन वास्तविकता ये होती है कि हमारे पोस्ट को कोई नहीं पढ़ता और न ही शेयर करता है. इस पोस्ट में मैं आपसे यही डिस्कस करूँगा की हमको पोस्ट लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
सबसे महत्वपूर्ण एक बात जो मैं कहूँगा कि एक सफल ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए या मैं कहूँ कि रचना करने में समय लगता है.
अक्सर हम लोग जल्दी से जल्दी ब्लॉग पोस्ट लिखकर उसको पब्लिश करना चाहते हैं मानो किसी रेस में भाग रहे हों, और ये बात हमारी पोस्ट में दिखती है और वो बहुत ही औसत दर्जे का बन जाता है.
इसलिए हम ये सीखेंगे कि किसी भी पोस्ट की रचना कैसे करते हैं, इस प्रक्रिया में आपको अपने विचारों और शब्दों के माध्यम से एक ऐसी ब्लॉग पोस्ट की रचना करनी है जो हमारे पाठकों को सुखद अनुभूति प्रदान कर सके.
इसके लिए मैं नीचे लिखे 10 प्वाईंट बताना चाहूँगा जो हमें ब्लॉग पोस्ट लिखते समय ध्यान रखना चाहिए. ऐसा करने से निश्चित ही आपका ब्लॉग पोस्ट औसत से उच्च क्वालिटी का बन जायेगा.
यह भी पढ़े- What is digital marketing in Hindi |डिजिटल मार्केटिंग क्या है,
1. टॉपिक या विषय का चुनाव
टॉपिक चुनते समय हमको थोड़ा समय देना चाहिए देना चाहिए इससे ये निर्णय लेने में आसानी होगी की हम जो लिखने जा रहे हैं वो हमारे पाठकों के लिए लाभकारी है की नहीं. इस बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए “टॉपिक कैसे चुनें-महत्वपूर्ण जानकारी” पोस्ट को पढ़ें.
2. पोस्ट के टाइटल का चुनाव
ये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसको पढ़कर ही आपके पाठक ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के लिए उत्सुक होंगे. इसलिए ये ध्यान रखना चाहिए कि ब्लॉग पोस्ट का टाइटल आकर्षक हो. टाइटल चुनने के लिए और किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ये इस ब्लॉग पोस्ट में पढ़ें – “टाइटल कैसे चुनें – महत्वपूर्ण टिप्स”
3. शुरुआत की लाइन
एक बार जब आपने अपने पाठक को टाइटल से आकर्षित कर लिया उसके बाद का काम आपकी शुरुआती लाइन्स को करनी है. इसलिए वो ऐसी होनी चाहिए की पाठक आगे पोस्ट में डूबता चला जाये.
4. आपका प्वाईंट पोस्ट को महत्वपूर्ण बनाता है
किसी भी पोस्ट के पीछे एक प्वाईंट होता है, एक वजह होती है जिसके कारण पाठक उसको पढ़ता है. अगर सिर्फ टाइटल अच्छा है तो लोग पढ़ना तो शुरू करेंगे लेकिन बिना किसी प्वाईंट के जल्द ही उससे किनारा कर लेंगे. आपके पोस्ट में वो प्वाईंट साफ़ होना चाहिए कि आप कहना क्या चाहते हैं.
5. एक्शन के लिए प्रेरित करना
पोस्ट को पढ़कर आपके पाठकों को प्रेरित होना चाहिए कि वो दी गयी जानकारी को अमल में लायें. इससे आपका अपने पाठकों से सम्बन्ध गहराता चला जायेगा.
6. पोस्ट को लाभकारी बनाना
पोस्ट को पब्लिश करने से पहले थोड़ा समय और दीजिये और ये विचार करिए की इसको पाठकों के लिए और लाभकारी कैसे बनाया जा सकता है.
7. गलतियाँ सुधारना और पोस्ट को संवारना
अगर हमारे पोस्ट में छोटी छोटी गलतियाँ रह जाती हैं तो कई पाठकों को पढ़ने में बाधा आ सकती है. इसलिए थोडा समय लगाकर गलतियों को सुधर लीजिये और देखिये कि पोस्ट को आकर्षक कैसे बनाया जा सकता है.
8. पोस्ट पब्लिश करने का सही टाइम
टाइमिंग से बहुत अंतर आता है आपको ये पता होना चाहिए कि किस वक़्त पोस्ट करने से ज्यादा से ज्यादा पाठकों तक वो पहुंचेगा.
9. पोस्ट का प्रमोशन या प्रचार
पोस्ट को पब्लिश करने के बाद उसको भगवान् भरोसे मत छोड़ दीजिये कि वो अपने आप लोगों तक पहुँच जायेगा. आपको एक रणनीति बनाकर उसको लोगों के सामने पहुँचाना पड़ेगा.
10. संवाद स्थापित करना
अक्सर असली काम तब होता है जब आपका पोस्ट पब्लिश हो गया और लोग उस पर बात या चर्चा कर रहे हैं. आपको समय निकल कर उस चर्चा में भाग लेना चाहिए.
ब्लॉग पोस्ट लिखते समय इन 10 प्वाईन्ट्स पर कुछ वक़्त निकाल कर विचार करने से आपको ज़रूर इसका लाभ मिलेगा. इन सभी प्वाईन्ट्स पर विस्तार से चर्चा हो सकती है और आने वाले वक़्त में मैं आप सब से हर एक प्वाईंट पर चर्चा करूँगा और उम्मीद है कि आप भी इसमें भाग लेकर कुछ बातें मुझे भी सिखायेंगे.
0 Comments
Please do Not Enter any spam link in the comment box