![]() |
csc-kya-hai-or-csc-kaise-khole |
CSC क्या है? खुदका CSC कैसे खोले ? पूरी जानकारी हिंदी मे..
नमस्कार दोस्तों ,आज हम जानेंगे CSC क्या है ? csc kya hai और आप CSC खोल कर के पैसे कैसे कमा सकते है ? और खुद का CSC खोलने की विधि क्या है ? तो चलिए जानते है पुरे विस्तार में।
CSC याने Common Service Center जिसका हिन्दी में अर्थ है “जन सेवा केंद्र”।
अगर आप भारत सरकार के साथ मिलकर एक नया Business start-up करना चाहते है तो CSC एक बढ़िया option है ।भारत सरकार ने पूरे देश में 1.5 लाख से भी ज़्यादा CSC खोलने का प्लान बनाया है , तो आज की तारीख़ में ये एक अच्छा मौक़ा है के आप इसके बारे में जाने और साथ ही में CSC में क्या सेवाए मिलती है ये सारी जानकारी भी हम आपको पुरी डीटेल में समजाने वाले है।
तो स्वागत है आपका हमारी website हिन्दीarena में, जहाँ सिर्फ़ काम की बात होती है और वो भी हमारी भाषा हिंदी में।
CSC का हेतु क्या है ?
हम सभी जानते है के India अब तेज़ी से Digital India बन रहा है और सरकार भी चाहती है के जितना हो सके उतना जल्दी इन काग़ज़ों से छुटकारा मिल जाए और सारा काम कंप्यूटर पे होने लगे।
जिससे हमारी अर्थ-व्यहवस्था Paper-Less हो जाए । लेकिन हमारे देश की जन-संख्या बहुत बड़ी होने के कारण paperless और cashless economy बनाने के लिए बहुत सारे लोग इसपे काम करेंगे तभी ये संभव होगा और इसी उद्देश्य के साथ सरकार ने ये CSC की योजना लौंच करी है।
CSC में क्या क्या काम होता है ?
CSC की Service से देश का हर युवा कंप्यूटर के माध्यम से Banking Service जैसे – Money Transfer, Voter Id, Aadhar Card, Pan Card, Passport आदि के लिए Apply करना, Electricity Bill Pay करना और नौकरी के लिए Online Apply करना इस तरह के 100 से भी अधिक काम आप भारत सरकार और Private Companies के लिए भी कर सकते है।
और सरकार का लक्ष्य भविष्यमें ऐसी 300 से भी अधिक सेवाएँ CSC से उपलब्ध कराना है । इस योजना से सरकार का काम भी आसान हो जाएगा और देश के युवा को रोज़गार भी मिलेगा ।
तो अभी आपने जाना के Common Service Center kya hai? अब हम आपको बताएँगे Business के लिए अपना खुद का CSC खोलने के लिए क्या करना होगा ?
आपका खुद का CSC खोलने के लिए आपको ना ही किसी डिग्री की आवश्यकता है और नाही कोई परीक्षा देने की । आप के पास बस Business के रिलेटेड Basic knowledge होना चाहिए और Business शुरू करने के लिए छोटासा इन्वेस्टमेंट चाहिए , जो के हर Business में होता है।
अब इंवेस्टमेंट की बात हो ही गयी है तो हम आपको बतादे की इसके लिए आपको क़रीब 1.5 से 2.5 लाख की लागत आएगी और आपके पास एक office खोलने के लिए 150 वर्ग फ़िट के आसपास जगह चाहिए होगी , जो आप किराए पे भी ले सकते है।
और अगर आप अपने CSC को अच्छे से समय देकर लगन से चलाते है तो आप एक CSC से महीने के 20,000 से 25,000 रूपए आराम से कमा सकते है।
CSC खोलने के लिए ज़रूरी चीज़ें :
CSC Jan Seva Kendra खोलने की प्रक्रिया अब काफी मुश्किल कर दी गई है और अब सभी लोगों को CSC Jan Seva Kendra नहीं मिल पा रहा है।
अब इसे लेने के लिए आपको कुछ नियमों के पालन करने होते हैं और साथ ही साथ कुछ सरकारी सेवाओं के आप मेंबर होना अनिवार्य है तभी आप CSC Jan Seva Kendra लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं ऐसी ही एक प्रक्रिया को अभी जनसेवा केंद्र में लाइव किया गया है जिनमें से रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध करानी होगी तभी आप इस योजना के पात्र हो पाएंगे और CSC रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर पाएंगे |
1)Document ( डॉक्युमेंट ):
CSC खोलने के लिए आपके पास आधारकार्ड होना ज़रूरी है। बिना आधारकार्ड के आप CSC Registration के लिए Apply नहीं कर सकते ।
और साथ ही में आपको चाहिए होगा TEC (Telecome Entrepreneur Course) certificate या फिर आपने SHG (Self Help Group) याफिर RDD (Rural Development Department ) के तहत आप का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। और इसका code मिलने के बाद ही आप CSC के लिए apply कर सकते है।
लेकिन सबसे आसान तरिका यही रहेगा के आप एक बार TEC का course कर ले और उसका Certificate लेले।
2)Infrastructure ( जरुरी सामान ):
किसी भी Business में Infrastructure याने जगह और कुछ समान की आवश्यकता रहती है । इसमें भी आपको तक़रीबन 100 से 150 वर्गफ़िट के आसपास की छोटीसी जगह चाहिए होगी जिसमें आप अपना CSC Office बना सके और साथ ही में Computer, Printer, Internet Connection , और power backup के लिए inverter आदि होना चाहिए ।
3)Age( उम्र ):
आवेदन करने वाले की उम्र 18 साल होनी चाहिए ।
4)Language ( भाषा ) :
CSC के लिए Computer चलाना आना चाहिए, जो के बहुत आसान है और आपको थोड़ा बहुत English Language का ज्ञान होना ज़रूरी है ।
तो दोस्तों आपने CSC कैसे खोलना है ये जाना अब देखते है इसके Registration के लिए कैसे Apply करना है :
1)CSC registration के लिए आप को इसकी website पर जाना होगा जो नीचे दी गयी link से आप सीधा उस website पर जा सकते है ।
https://register.csc.gov.in/register
2)Website पर जाने के बाद आपको सबसे पहले आपको अपना CSC ,SHG या RDD कोड डालना होगा ।
3)उसको डालने के बाद आपको OTP select करना है और उसके बाद आपके Registerd mobile number पर एक OTP नम्बर आएगा जिसे आपको दिए गये Formate में डालना है । और आगे बढ़ने पर आपको सारे Terms & Conditions accept करने है ।
4) अब अगले Page पर आपको आपकी आधार Detail Show होगी जिसमे आपको आपकी Location का Census 2011 का कोड, Latitude और Longitude का Code भरना होगा।
5)Apply करने से पहले आपको अपने center का photo खिंचकर JPG formet में बनाकर तैयार रखना है , जिस जगह पर आपको अपना center खोलना है । और आपको बतादें के photo को JPG formet में बदलने के लिए online search करने पर काफ़ी websites मिल जाएगी ।
6) अब आपसे Captcha Code Enter करने के लिए कहा जायेगा। उसके बाद आपको Terms And Condition का एक Checkbox दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके Submit Button पर क्लिक कर दीजिए।
CSC Registration Form भरने के बाद आप उसकी Status CSC की वेबसाइट से पता कर सकते है। CSC Registration Form भरने के 25 से 45 दिन के बीच में आपके email ID पर CSC की सारी जानकारी आपको मिल जाएगी।
CSC Login कैसे करना है ?
एक बार Registration हो जाने के बाद आप login करके सीधे अपने Account पर जा सकते है। आप CSC की website से आप login कर सकते है।
Login page पर जाने के बाद आपको अपना e-mail ID या फिर Username डालना है । और उसके बाद password डाल के submit करदेना है ।
CSC के फ़ायदे :
* जन सेवा केंद्र का सबसे बड़ा फायदा यह है की वह सरकारी दफ्तरों से काफी दूर होता है और आम लोगों के सबसे करीब होता है। ताकि हर आम आदमी को बिना किसी भ्रष्टाचार और परेशानी के सेवा आसानी से मिल सके।
* यह केंद्र उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है जो किसी भी तरह की सरकारी जानकारी पाना चाहते है। इसके अलावा CSC में किसी भी तरह के सरकारी फॉर्म Online भरे जा सकते है।
* CSC का एक और फायदा यह होता है की इसमे लोगों का समय और पैसा दोनों बच जाता है।
1 Comments
मुझे आपकी वैबसाइट बहुत पसंद आई। आपने काफी मेहनत की है। मैंने आपकी वैबसाइट को बुकमार्क कर लिया है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही अच्छी जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। अगर आप दिल्ली घूमने जा रहे है तो एक बार हमारी वैबसाइट को जरूर visit करे। इस वैबसाइट “ Delhi Capital India ” के माध्यम से हमने भी लोगो को दिल्ली की जानकारी देने की कोशिश की है। हो सके तो हमारी वैबसाइट को एक बैकलिंक जरूर दे। धन्यवाद ॥
ReplyDeletePlease do Not Enter any spam link in the comment box