Video ka Background Kaise Badle? Chroma Key kaise Cut kare? क्रोमा कैसे हटाये

Video ka Background Kaise Badle? Chroma Key kaise Cut kare? क्रोमा कैसे हटाये

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है शिवांश मै आज आपको बताऊंगा की कैसे आप क्रोमा कट कर सकते है और आपको साथ में ये भी बताऊंगा की आप किस Software की मदत से क्रोमा key हटा सकते है

Chroma Key kaise Cut kare


  • आपको Step by step सारी जानकारी मिल जाएगी
  • chroma Cut करने के लिए आपको कोई कोर्स करने की जरुरत नहीं है 
  • बस बताये गए Step  को आपको Step  By  Step फॉलो करना है 
  • और अगर फिर भी आपको समझने में परेशानी होती है या कोई पॉइंट समझ नहीं आया तो आप आपने सवाल हमसे Comment Box में पूछ सकते है। तो आईये सुरु करते है।

क्रोमा क्या है? Chroma Kya Hai?

अगर आसान भासा में आपसे कहु तो इसका मतलब ये है की जब हम कोई Photo  या Video शूट करते है और हमारे आस पास का Background ठीक नहीं होता है या जैसा हम चाहते है वैसा नहीं है तोह उस background को हटा देने और अपने मनपसंद background  को लगा देने के लिए ही क्रोमा का प्रयोग किया जाता है  

अक्सर आपने फिल्मो के Shooting में क्रोमा के प्रोयग को देखा होगा क्युकी उसी वजह से हमें फिल्मो में हर जगह को दिखाया जाता है बिना उस जगह गए और बिना वह real location में शूट किये हुवे भी 

Chroma  के लिए ज्यादा तर लोग ग्रीन कपडे का ही प्रयोग करते है ऐसे तोह आप किसी भी एक घड़े color के कपड़े का प्रयोग कर सकते है पर Green  कपडे से कलर बैलेंस करने में आसानी होती है और यही वजह है की हर जगह चाहे वो छोटा शूट हो या बड़ा शूट हो इसी का प्रयोग करते है और इसे इस्तेमाल कारनमा बहोत ही ज्यादा आसान है। आप अकेले भी उसे आसानी से manage कर सकते है आपको निस्के लिए किस की मदद लेने की कोई जरुरत नहीं है ये बहोत ही ज्यादा आसान है मैंने ये सेट खुद किया हुवा है अपने ही कमरें YouTube  वीडियोस बनाने के लिए और मुझे एक बढ़िया background के लिए कही जाना नहीं पड़ता बस वीडियोस शूट किता Video editor को खोला और बस  कर दिया क्रोमा कट हो बहोत ही ज्यादा सिंपल है तो Let's begin Video ka background kaise badle

क्रोमा सेट कैसे तैयार करे? Chroma Set kaise banaye?

सबसे पहले आपको किसी एक कलर के प्लेन कपडे को ले लेना है ध्यान रहे की उसमे कोई और कलर मिक्स ना उस कपडे में और मैं तो आपको यही  कहूंगा  को हरे रंग का ही ले जिससे आपको Chroma Key Cut करने में आसानी हो  और आप सही से कलर बैलेंस कर पाए।  कपडे ले लेने के बाद आपको उसे एक जगह लगा देना है आप किसी दिवार पर भी लगा सकते है मैंने तो अपने कमरे कि एक दिवार पर ही लगा रक्खा है और लगते वक्त कपडे में कोसिस करे की कोई सिकुड़न न आये।  जिससे की  आपको बैकग्राउंड  बदलने में और भी आसानी हो कपडा थोड़ा बड़ा होना चाहिए जैसे की काम से काम 8 या 9 Feet लम्बा और 5 या 6 Feet चौड़ा जिससे की अगर आप वीडियो में हिलते है थोड़ा बहोत तो कोई दिक्क्त न हो सूट करने में

और कपडे के बड़े होने से आपका 16:9 ratio का वीडियो फ़्रेम भी आसानी से बन जायेगा।  बस हो गया आपका set तैयार अब बस आपको उसेके सामने खड़े होकर अपना वीडियो शूट कर लेना है या आप Photo Shoot भी कर सकते है उसके सामने और अपने मन का background लगा सकते है अपने पीछे

क्रोमा सेट बनाते वक्त रक्खे एक बात का ख़ास ध्यान!! 

अब आपने क्रोमा  बना लिया है और वीडियो भी बनान सुरु कर दिया है तोह हो सकता है आपने भी वो गलती कर रक्खी हो जो अक्सर लोग करते है और फिर उनकी शिकायत होती है की पीछे का बैकग्राउंड सही से रिमूव नहीं हो रहा है ये अक्सर इस वजह से होता है की Video Shoot  करते वक्त आपके क्रोमा पर आपकी परछाई पड़ती है और जो क्रोमा पर पड़ती है और वीडियो एडिट करते वक्त बैकग्राउंड हटाने में बहोत सारे Problems खड़े कर देती है 

इस लिए एक बाद का ख़ास ध्यान रक्खे की क्रोमा लगाने के बाद काम से काम उससे 3 feet  की दुरी बना कर ही वीडियो शूट करे ताकि उसमे आपकी परछाई न पड़ सके और अगर आप क्रोमा लगा कर रात मे शूट करते है तो आपको उसे बहोत ही ज्यादा Lighting की जरुरत होगी काम से काम आपको 5 बड़ी Led Rod  की जरुरत पड़ेगी अगर आप कमरे के अंदर कर रहे है तो और रूम Lights को भी Onn  कर के रखना पड़ेगा ताकि आपको उसमें बड़ियाँ इफ़ेक्ट मिल सके 

रात में क्रोमा पर शूट के लिए Lighting कैसे सेट करें?

अगर आप रात में क्रोमा पर शूट करना चाहते है और आपके पास पैसे भी काम है तोह आपके लिए ये एक बड़ी चुनौती है।  लकिन बताये गए तरीके से आप काम पैसे में एडजेस्ट कर सकते है सबसे पहले आपको अपने कमसे के एक तरफ क्रोमा लगा देना है और काम से काम 5 LED Rod आपको खरीद लेना है और जिस तरफ्र आपने दिवार पर क्रोमा लगाया है उस दिवार के बगल में दोनों तरफ दीवार में एक एक Led  लगा देना है ये जो साइड में लगी LED  रहेगी ये Shadow को नहीं बनने देगी क्रोमा पर अब साइड लाइटिंग तो आपने सेट कर दिया अब आपको अपने सामने लाइट लगनी है तो आप जहा तो 2 led को अब आपको अपने सामने वाली दिवार पर लगा देना है। जिससे आपके चेहरे पर बढ़िया तरीके से लाइट पद सके 

isko maine banaya hai apne room me

और बची हुवी एक Led  को आपको अपने सर के उपर वाली दिवार पर लगानी है आप क्रोमा से जितनी दुरी पर खड़े होते है उसे वही अपने ऊपर लगा देना है अब आपकी पूरी लाइट्स लग चुकी है और अगर आपको Led lights लगाने में या उसे hold करने में दिक्क्त होती है तो आप डुवल टेप का प्रयोग कर सकते है जो किसी भी stationary के दुकान पर आसानी से मिल जाएगी क्युकी led rod बहोत ही हल्का होता है वो टेप उसे आसानी से संभल लेता है मैंने खुद उसी तरीके से लगाया हुवा है। इस तरीके से आपको बहोत पैसे लगा कर कोई बड़ी light खरीदने ki jarurat nhi है। 

वीडियो को EDIT कैसे करे Background को कैसे बदले 

अब क्रोमा पर वीडियो शूट हो जाने के बाद आपको वीडियो एडिटर को खोल लेना है। आप कोई भी कट करने वके एडिटर को डाउनलोड कर सकते है और अगर आप Computer या Laptop में Chroma key Cut करना चाहते है तो आपके लिए सबसे बढ़िया software रहेगा Photo Shop CC  

और अगर मोबाइल से Edit  करना कहते है तोह आपके लिए सबसे बढ़िया application रहेगा  KineMastar जो की बहोत सारे लोग इस्तेमाल करते है पर आपको इसका Premium subscription लेना होगा और अगर आप  Premium subscription नहु लेते है तो नार्मल Kinemastar में क्रोमा के kut करने का ऑप्शन नहीं देता है। और अगर आप KineMaster Premium Free में लेना चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है।

दोस्तों हमने आपको सारी चीजें बता दी है कि कैसे क्रोमा को कट करना है और कैसे उसमें अपनी वीडियो को जोड़ना है तो दोस्तों देर किस बात की आज ही अपनी वीडियो को सूट करें क्रोमा के साथ और उसे अच्छे से एडिट करें और आप भी अपना यूट्यूब चैनल या फिर अपना फेसबुक पेज या फिर अपना इंस्टाग्राम रीइंस या किसी अन्य वीडियो प्लेटफार्म पर अपनी वीडियो डाल सकते हैं और परस्पर अगर आप उस पर वीडियोस डालते रहेंगे और पर अपने ऑडियंस को अच्छा कांटेक्ट देते रहेंगे तो 1 दिन आप भी बहुत ज्यादा सक्सेस हो जाएंगे तो बस दोस्तों आज की जानकारी यही थी आज का आर्टिकल यहीं समाप्त होता है आप हमारे वेबसाइट पर ऐसे बहुत से जानकारी हासिल कर सकते हैं आप में न्यू में जाकर देख सकते हैं या फिर सर्च बटन पर अपना सवाल सर्च कर सकते हैं


Post a Comment

0 Comments